बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरित

कंबल पाकर गदगद हुए लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:57 PM

20-

प्रतिनिधि, सिकटी

प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर सरकारी योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच बीडीओ परवेज आलम की निगरानी में प्रखंड समन्वयक रमण कुमार द्वारा कंबल का वितरण किया. राज्य सरकार की ओर से वृद्ध, निर्धन, दिव्यांग, भूमिहीन, असहाय व कुष्ठ रोगियों के परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया जाना है. बीडीओ ने प्रखंड के सभी 14 पंचायतों का दौरा कर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आवंटित कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किया. बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा योजनांतर्गत प्रखंड में बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें प्राथमिकता के आधार पर कंबल का वितरण किया जाना है. सबसे पहले कुष्ठ रोगियों की पहचान कर कंबल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उनके घर पर कंबल आवंटन के आधार पर कंबल पहुंचाया जा रहा है. साथ हीं जरूरतमंद लोगों के बीच प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी कंबल का वितरण किया गया.

———–

14 बोतल कफ सिरप के साथ एक गिरफ्तार

फारबिसगंज. फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बागीचा चौक के समीप से 14 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार युवक का नाम आयुष्मान कुमार बताया जाता है. जो शहर के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड संख्या 25 का निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version