पैक्स अध्यक्ष को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्र

निर्विरोध हुए हैं निर्वाचित

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:02 PM

4- प्रतिनिधि, फारबिसगंज विगत दिनों फारबिसगंज प्रखंड के 20 पैक्सों के पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी सदस्यों के लिए संपन्न हुए पैक्स चुनाव के दौरान प्रखंड के डोरिया सोनापुर के पैक्स के अध्यक्ष पद पर व प्रबंध कारिणी सदस्यों के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए पैक्स अध्यक्ष नजाम चौधरी व प्रबंध कारिणी सदस्यों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में प्रमाण पत्र प्रदान किया. जानकारी अनुसार निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीएसओ अमरनाथ गुप्ता ने अपने हाथों से प्रखंड के डोरिया सोनापुर पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष नजाम चौधरी को व सदस्यों में नेवालाल बैठा, मो जावेद अख्तर,मुन्नी देवी,मो साजिद,आमिर हुसैन,मो आवेश को प्रमाण पत्र प्रदान किया. ——— आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास 5-प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत वार्ड संख्या 02 में 09 लाख 29 हजार 350 रुपये के लागत से आरसीसी नाला निर्माण कार्य का सोमवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने फीता काट कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया. मौके पर मुख्य अतिथि उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद थी. जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 02 के नगर पार्षद हेमंत कुमार उर्फ संजय रजक ने किया. शिलान्यास समारोह में मुख्य वीणा देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला,सड़क व कलवर्ट के निर्माण का आवश्यकता है वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आवागमन व जल निकासी में कोई परेशानी नहीं हो व लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना नही करना पड़े मौके पर उक्त वार्ड के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version