पीएम आवास योजना सर्वेक्षण कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण
दिये कई दिशा-निर्देश
-11-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत में गुरुवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन ने आवास सर्वेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सर्वेक्षण की प्रगति का जायजा लिया व अधिकारियों व लाभार्थियों से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि कुछ स्थानों पर सर्वेक्षण कार्य धीमी गति से चल रहा था. उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें. ताकि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवास योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि एससी-एसटी के कोई भी पात्र लाभुक वंचित ना रहें. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पंचायत भवन का भी दौरा किया व वहां मौजूद कर्मियों से आवास योजना की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना व समाधान का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
