26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मदरसा टीचर्स यूनियन का अध्यक्ष बनने पर बधाई

इनके अध्यक्ष बनने से लोगों में खुशी

फोटो:34-मौलाना शाहिद आदिल कासमी अध्यक्ष मदरसा यूनियन अररिया. प्रतिनिधि, अररिया मदरसा इस्लामिया यतीम खाना के प्रिंसिपल सह महान इस्लामिक स्कॉलर मौलाना शाहिद आदिल कासमी को जिला मदरसा टीचर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन अररिया का नया जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है. जिसको लेकर जिले के लोगों खासकर मदरसा शिक्षकों में काफी खुशी है, मदरसा यूनियन के नये अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर उन्होंने बताया कि मदरसा में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समय पर निदान व बच्चों के पठन-पठान की व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाना है. जेनरल सेक्रेटरी बनने पर इन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जिसमें मौलाना सूफियान कासमी, मुफ्ती नुमान कासमी, मौलाना गुफरान, मुफ्ती अतहरुल कासमी, मौलाना मोजाहिदूर रहमान, मौलाना इमरान, मौलाना सब्बीर इजहार कासमी, मौलाना गालिब हुसैन, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, जाफर रहमानी, रजी अहमद तनहा, दीन रेजा अख्तर, रहबान अली राकेश, परवेज आलम, जमशेद आदिल आदि शामिल हैं. ————————- बच्चों के लिए नि:शुल्क दंत शिविर का आयोजन 35-अररिया. अररिया के मशहूर दंत चिकित्सक मो वामिक नसीम द्वारा शनिवार को क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां लगभग 200 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की गयी. चिकित्सक डॉ वामिक नसीम ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों में दांत संबंधी बहुत सारी परेशानी व दिक्कत रहती है, क्योंकि बच्चे चॉकलेट व मीठी चीजों का खाने में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, साथ ही वे अपने दांतों की सफाई भी ठीक से नहीं कर पाते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें विभिन्न प्रकार के दांत संबंधी रोग हो जाते हैं. उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों से दांत की नियमित सफाई व देख रेख पर पूरा ध्यान दें. अगर शुरू से हीं दांत मजबूत रहेगा तो आगे चलकर दिक्कत नहीं होगी. इस शिविर के मौके पर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के निदेशक हसन रेजा के अलावा सभी शिक्षक मौजूद थे. —————– कीचड़मय सड़क से लोग परेशान फोटो:36-कीचड़मय सड़क. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार जहां सड़कों पर कीचड़ मानो कुआड़ी निवासी की नियति बन गयी है. कुआड़ी बाजार के अमूमन सभी सड़क चाहे वह मुख्य सड़क हो या फिर हटिया जाने वाली सड़क या फिर सहायक उप स्वास्थ्य केंद्र सभी सड़कों पर कीचड़ व्याप्त रहने से खासकर त्योहारी मौसम में दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर जाने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कुआड़ी मुख्य चौक से गरैया जाने वाली सड़क पर कीचड़ व्याप्त रहने से चल रहे शारदीय नवरात्र में जब श्रद्धालु अमूमन दो बार मंदिर जरूर जाते हैं को पूजा अर्चना में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बगल से दुर्गा मंदिर हटिया जाने वाली सड़क पर कचरा रहने से भी श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों में शामिल भानू चंद्र गुप्ता, बिरेंद्र गुप्ता, सीताराम चौधरी, सरदार गोरख सिंह, बिरेंद्र सिंह, कन्हैया लाल भारती, सुनील कुमार सिंह, उपेंद्र पासवान,नितेश प्रभाकर,मुरली माही सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से कीचड़मय सड़क से मुक्ति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें