17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्वक मनाया बंगला भाषा शहीद दिवस

शहीदों को किया नमन

फोटो:-18- कार्यक्रम में मौजूद समिति के सदस्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार बंगाली समिति शाखा फारबिसगंज के द्वारा रविवार को शहर से सटे किरकिचिया पंचायत के कटहारा में स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस के लाहा के निवास पर एक समारोह का आयोजन कर बंगला भाषा शहीद दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर मौजूद समिति के सदस्यों ने असम के बंगला भाषी शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के सचिव डॉ एसके लाहा,प्रसेंजीत चौधरी,मदन चट्टर्जी, विश्वजीत चौधरी, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———————- महिला के साथ मारपीट, एसपी को दिया आवेदन अररिया. रानीगंज थाना क्षेत्र के धोबिनियां टिक्कर विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो में एक महादलित महिला के साथ बीते 14 मई को गांव कर हीं मो लड्डू , मो तनवीर सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पीड़िता रिंकी देवी पति बिरेंद्र ऋषिदेव ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. लेकिन आवेदन देने के बावजूद भी थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़िता रिंकी देवी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. —————— 80 हजार रुपये व बाइक छीनने का आरोप फोटो:-19- थाना में आवेदन देने पहुंचे पीड़ित. प्रतिनिधि, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मोधरा मोड़ ईदगाह के समीप मुख्य सड़क से जा रहे एक बाइक सवार से नकद 80 हजार रुपये व बाइक छीन लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़ित सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरुआ पछियारी निवासी अबूतालिब पिता नसीर ने आदर्श थाना में आवेदन देकर चार लोग क्रमशः इस्तियाक पिता स्व युनुस, मो रिजवान पिता मो इस्तियाक, मो मुस्तफा पिता स्व युनुस, छोटू पिता मो मुश्ताक सभी साकिन रमई घोड़ाघाट वार्ड संख्या 02 थाना फारबिसगंज निवासी को नामजद आरोपी बनाया है. आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 17 मई 2024 को शाम लगभग 06: 45 बजे रमई घोड़ाघाट से अपने घर जा रहा था. पीड़ित ने बाइक पर अपने साथ एक अन्य नईम नामक व्यक्ति के भी साथ होने की बातें कही है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि वे घोड़ाघाट मोड़ ईदगाह के समीप जैसे पहुंचे थे कि पूर्व से घात लगाये उपरोक्त आरोपियों ने उनके बाइक को घेर लिया. पीड़ित ने 80 हजार रुपये नकद व बाइक संख्या बीआर 38 डब्लू 4943 को छीन लेने का आरोप उक्त चारों आरोपियों पर लगाया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया गया है. पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें