बच्चों को स्कूल ड्रेस में नहीं देख भड़के बीइओ

बीइओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 6:12 PM

भरगामा. बीइओ सुषमा कुमारी ने प्रखंड के कई स्कूलों की शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. बीइओ ने सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेश्वरी का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने मिशन दक्ष के तहत अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है या नहीं इसे देखा. निरीक्षण के दौरान इस विद्यालय में मेनू के अनुसार भोजन पकाया गया था. बीइओ ने बच्चों के साथ भोजन का स्वाद चखा. मिशन दक्ष के तहत पढ़ रहे बच्चे बच्चों में अधिकांश बिना ड्रेस के विद्यालय में पढ़ाई करने पहुंचे थे. जिस पर बीइओ ने प्रधानाध्यापक को स्पष्ट हिदायत दी कि बच्चे पोशाक में विद्यालय अध्ययन करने के लिए पहुंचे व सरकार के द्वारा जो बैग उन्हें दिया गया है उस बैग में किताब लेकर विद्यालय आना है. उन्होंने प्रधानाध्यापक से इसे सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान बीइओ ने यूएमएस धनेश्वरी, उमवि मंगलवार चरैया, प्रावि मंगलवार चरैया कन्या सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य ज्योतिष कुमार झा , बीआरसी कर्मी प्रिया कुमारी सहित सभी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थी.

अपने पंचायत के स्कूल में होगा 11वीं में नामांकन

अररिया.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब छात्रों को नामांकन कराने व पढ़ाई शुरू होने का इंतजार है. इस बार 11 वीं में नामांकन को लेकर विभाग ने छात्रों की सुविधा के लिए कई बदलाव किए हैं. डिग्री कॉलेज में 11 वीं के नामांकन पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है. अब 11 वीं में नामांकन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व इंटर कॉलेजों ही होगा. इधर नामांकन को लेकर एक और विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है. नौवीं में नामांकन के तर्ज पर 11वीं में भी नामांकन उसी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा, जो उनके पंचायत में स्थित है. अब छात्रों को 11 वीं में नामांकन व पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. उनका नामांकन अपने ही पंचायत के अथवा नजदीक के विद्यालय में होगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को पत्र लिखा है. निदेशक ने कहा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सफल छात्रों का नामांकन उसी विद्यालय में लिया जाय जहां से वे माध्यमिक परीक्षा पास किए हैं. विशेष परिस्थिति में यदि कोई छात्र दूसरे विद्यालय में नामांकन कराना चाहते हैं तो डीइओ के द्वारा प्रति हस्ताक्षरित एसएलसी के आधार पर स्पॉट एडमिशन के दौरान नामांकन किया जा सकेगा. इस शर्त पर डीइओ एसएलसी पर हस्ताक्षर करेंगे कि वह विद्यालय छात्र के घर से नजदीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version