फारबिसगंज की सुरक्षा को उठाये जायेंगे बेहतर कदम: एसपी

थानाध्यक्ष को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:49 PM

एसपी ने आदर्श थाना फारबिसगंज का किया निरीक्षण 40-प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को आदर्श थाना फारबिसगंज का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी ने आदर्श थाना के रिकार्ड रूम, हाजत, सिरिस्ता रूम, अनुसंधान कक्ष सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया. एसपी ने थाना के निरीक्षण के बाद अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के संधारण को ले कर एसडीपीओ व थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर एसपी ने एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के संधारण को लेकर पोस्ट को चिन्हित करने व जो ट्रॉली उपलब्ध है उसे सड़क पर लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. यही नहीं एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पिछले 05 वर्ष में थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट का कितने मामले दर्ज हुए हैं उसका डाटा तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराएं. एसपी ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने जोगबनी व बथनाहा थाना का भी निरीक्षण किया है, बथनाहा व जोगबनी थाना में सबसे अधिक नशीली पदार्थ गांजा, चरस, कफ सिरप, स्मैक बरामदगी के अर्थात एनडीपीएस एक्ट से संदर्भित मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि कुछ नशीला पदार्थ कहां से ट्रांसपोर्ट होकर आ रहा है उसका रूट क्या है उसके मुख्य जड़ कहां है उसको खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि फारबिसगंज व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था को ले कर वे काफी गंभीर हैं. शहर में नप के द्वारा 90 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जो पर्याप्त नही है, यहां सीसीटीवी कैमरा का प्वाइंट को बढ़ाने की आवश्यकता है, यहां लगभग 250 सीसीटीवी कैमरा लगना है. निरीक्षण के क्रम में एसपी के अलावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी सहित अन्य मौजूद थे. नप ईओ सूर्यानंद सिंह, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर में आमजन के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा शहर में सीसीटीवी का संख्या बढ़ाये जाने को ले कर जो प्वाइंट चन्हित कर सूची उपलब्ध कराया जायेगा उसे बोर्ड के बैठक के प्रस्ताव में रख कर निर्णय लिया जायेगा व चिन्हित प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version