भागलपुर ने बेगूसराय को हराया

विकास पटेल बने मैन ऑफ द मैच

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:19 PM

20- प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय हवाई फील्ड के परिसर में खेले जा रहे अमन सिंह राजपूत कप 2024 सेशन 05 के टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को भागलपुर बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया. जिसमें भागलपुर ने बेगूसराय को 19 रन से हरा दिया. बेगूसराय की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी व क्षेत्र रक्षण का फैसला किया. भागलपुर के बल्लेबाज विकास पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंद पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली. इस तरह से भागलपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाया. 180 रनों का पीछा करने पिच पर जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय की पूरी टीम 160 रन पर ऑल आउट हो गया. मैन ऑफ द मैच का खिताब विकास पटेल को दिया गया. साथ ही उन्हें 11 हजार की राशि भी इनाम स्वरूप दी गयी. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक भास्कर सिंह, कमेटी सदस्य कुणाल सिंह, विक्की सिंह, सज्जन कुमार, राजा मंडल, सिप्पू मंडल, दौलत सिंह, चेतन सिंह, नेवल मंडल, प्रिंस जायसवाल, सोनू बाबा, पिच क्यूरेटर सद्दाम सहित अन्य सक्रिय भूमिका में नजर आये. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version