भागलपुर ने मधुबनी को नौ रनों से हराया
खिलाड़ियों में दिखा भारी उत्साह
14-प्रतिनिधि,फारबिसगंज स्थानीय हवाई फील्ड के परिसर में खेले जा रहे अमन सिंह राजपूत कप 2024 सेशन 05 के टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को भागलपुर बनाम मधुबनी के बीच खेला गया. जिसमें भागलपुर ने मधुबनी को 09 रन से हराकर अपनी जीत दर्ज किया है. मधुबनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी व क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. जबकि भागलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 05 विकेट पर 226 बनाया. जवाबी बल्लेबाजी करने उतरे मधुबनी की टीम 227 रन का स्कोर नहीं बना पाया. इस प्रकार भागलपुर की टीम ने मधुबनी को 09 रन से हरा कर अपना जीत दर्ज करा दिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब अमित नैन को दिया गया. साथ ही उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें 35 हजार का राशि इनाम के रूप में दिया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य आयोजक भास्कर सिंह के साथ बतौर कमेटी सदस्य कुणाल सिंह, विक्की सिंह, सज्जन कुमार राजा मंडल, सिप्पू मंडल, दौलत सिंह, चेतन सिंह, नेवल मंडल, प्रिंस जायसवाल, सोनू बाबा, पिच क्यूरेटर सद्दाम सहित अन्य सक्रिय भूमिका में नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है