दूसरे सेमीफाइनल में भागलपुर ने नेपाल को हराया

महिला सम्मान को समर्पित है दूसरा सेमीफाइनल मैच

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 6:49 PM

6-प्रतिनिधि, अररिया तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भागलपुर ने नेपाल को संघर्षपूर्ण मैच में एक गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महिला नेत्री अफसाना हसन, राजद के महिला जिलाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद लवली नवाब, भाजपा नेत्री डॉ सुष्मिता ठाकुर, बंगाल की पूर्व फुटबॉल खिलाफी मंजू देवी, न्यूरो सर्जन डॉ तंजील सिक्किम, जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान पप्पू मौजूद थे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रायगंज व भागलपुर के बीच 19 जनवरी को इसी मैदान में दो बजे से होगा. मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के द्वारा लगातार चार जनवरी से शुरू इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीम शामिल है. मौके पर रेफरी के रूप में रमन कुमार व अभिषेक कुमार मौजूद थे. सेमीफाइनल में क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, शादाब शमीम मौजूद थे. इस मौके पर महिला नेत्री अफसाना हसन ,लवली नवाब, सुष्मिता ठाकुर व मंजू देवी ने खिलाड़ियों के लिए दो दो ट्रैक शूट देने की घोषणा की. ये दूसरा सेमीफाइनल मैच महिला सशक्तीकरण को समर्पित था. मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष तारिक अनवर, गुलाब मुशर्रफ रेजा भी मौजूद थे. मैन ऑफ द मैच का खिताब भागलपुर के शुभम को दिया गया. कॉमेंटेटर के रूप में चांद आजमी व सदरे आलम ने आंखों देखा हाल पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version