जितिया पर भक्ति जागरण का आयोजन

भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:01 PM

फोटो-4-भक्ति जागरण का उद्घाटन करते पूर्व विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत के तोपनवाबगंज बजरंग बली मंदिर में जितिया पर्व के अवसर पर गुरुवार की रात्रि भक्ति जागरण का उद्घाटन पूर्व विधायक अनिल यादव ने किया. भक्ति जागरण में भागलपुर से आये कलाकारों ने रातभर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों की भक्ति में आस्था बढ़ती है. इस तरह का कार्यक्रम हर पर्व-त्योहार में होना चाहिए. ताकि लोगों को भक्ति कार्यक्रम से लाभ हो सके. इस मौके पर युवा संगठन के शैलेंद्र यादव, आनंद यादव, यदुवंशी अमित अमर, नवनीत यादव, ई रौशन यादव, दीपक यादव, गुलशन, रामसेवक, रविशंकर, मौषम, विशाल, प्रिंस सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे. ————————————– बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ा फोटो:-5-घटना स्थल पर लोगों की भीड़. फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग में स्थित मुख्य द्वार परिसर उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब उक्त परिसर में लगे एक बाइक को चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ कर लिया. सूचना मिलते ही गश्ती कर रहे स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी अलावा रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित आरपीएफ के प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को भीड़ से सुरक्षित निकाल अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक मो तनवीर आलम पिता मो कबीर ग्राम-पलासी वार्ड संख्या 04 थाना नरपतगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है. बताया कि बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार उक्त युवक को पूछताछ के बाद बरामद बाइक संख्या बीआर 11 एन 1339 व चार मास्टर चाबी के साथ अग्रेतर कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना जोगबनी के थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version