भरगामा पुलिस ने चार डीजे को किया जब्त
डीजे के खिलाफ इस बार स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बरती है
भरगामा. डीजे के खिलाफ इस बार स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बरती है. सरस्वती पूजा के दौरान बीडीओ शशिभूषण सुमन के नेतृत्व में चार डीजे को जब्त किया गया है. डीजे संचालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये गये हैं. जिससे डीजे संचालक सहित पूजा कमेटी में हड़कंप मच गया. जबकि युवाओं में मायूसी दिखी. जिन जगहों से डीजे को जब्त किया गया. जिसमें खजुरी बाजार से तीन व भरगामा से एक डीजे को जब्त कर लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के गाइडलाइन व वरीय अधिकारियों के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है