धार्मिक अनुष्ठान से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार : पप्पू यादव फोटो-7-भूमि पूजन के बाद सभा को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव. प्रतिनिधि, सिमराहा अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु के गृह क्षेत्र फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम पंचायत के रेणु गांव हिंगना औराही स्थित हिंगना हाट स्थित अगले वर्ष होने वाले महाविष्णु यज्ञ को लेकर सोमवार को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आठ दिवसीय महा विष्णु यज्ञ आगामी साल 10 फरवरी से 17 तक आयोजित होगी. रेणु युवा क्लब व आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित यह भूमि पूजन कार्यक्रम धूमधाम के साथ पूरे वैदिक रीति- रिवाज के साथ संपन्न हुई. भूमि पूजन के बाद चयनित यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व भाजपा विधायक पद्म पराग राय वेणु मौजूद थे. महा विष्णु यज्ञ को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. कमेटी के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा इसकी तैयारी पिछले कई माह से की जा रही है. यज्ञ की तैयारी व व्यापक सफलता को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उपस्थित हजारों धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि महा विष्णु यज्ञ को लेकर आयोजित भूमि पूजन समारोह में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान विष्णु के आशीर्वाद व भक्तों की श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला. यज्ञ व भूमि पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा व समृद्धि का संचार होता है. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे. ——— चहारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. लगभग जगहों पर चल रहे विकास कार्यों में नियमों को ताक पर रखकर काम किया जाता है. निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से लोकल बालू का प्रयोग किया जाता है. रानीगंज के मिर्जापुर पंचायत के पंसस मायानंद सिंह ने बीडीओ को आवेदन देकर बताया है कि मिर्जापुर पंचायत में पंचायत मद से नवसृजित विद्यालय सुकटी ऋषिदेव टोला महशैली वार्ड संख्या दो में हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य में तीन नंबर ईंट, लोकल बालू, आठ एमएम का छड़, का उपयोग किया जा रहा है. कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. आवेदन में पंसस मायानंद सिंह ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि से पूछने पर वे कहते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इधर मामले को लेकर बीडीओ रितम कुमार चौहान ने बताया कि अपने स्तर से जांच की जायेगी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है