Bihar: बीजेपी नेता को नशेड़ियों ने मारा चाकू, स्थिति गंभीर, मैक्स हॉस्पिटल रेफर
Bihar: बिहार में होली के दिन नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. प्रदेश के कई जिलों से नशे में धुत लोगों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. ताजा मामला अररिया का है जहां बीजेपी नेता को नशेड़ियों ने चाकू घोंप दिया

Bihar: अररिया जिले के कुआड़ी थाना क्षेत्र के सुंदरी वार्ड संख्या-10 निवासी भाजपा नेता राजकिशोर सिंह पिता जनक लाल सिंह शुक्रवार की रात अपने दरवाजे पर खड़ा था. उन्होंने देखा कि दरवाजे के आगे कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने नशे में धुत लोगों को कहा कि खाए पीए हैं जाइए घर पर आराम कीजिए. इतना कहते ही हंगामा कर रहा सूरज नारायण सिंह उर्फ सूर्य नारायण सिंह ने घात लगाकर धारदार चाकू से राजकिशोर सिंह के पेट में प्रहार कर दिया.
बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
चाकू लगते ही राजकिशोर सिंह के पेट से काफी खून बहने लगा होने लगा. रक्तस्राव होता देख वह अपने घर की ओर दौड़े. पीड़ित युवक के पिता जनक लाल सिंह गमछा से पेट को बांधकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने आनन फानन में युवक को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ वसीम अख्तर ने युवक के पेट से अंदर का अंग बाहर आने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
परिजनों ने बताया कि गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को पूर्णिया के कसवा स्थित मैक्स अस्पताल में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहा है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. इधर इस मामले में कुआड़ी थाना में युवक के पिता ने सुर्यनारायण सिंह उर्फ सूरज नारायण सिंह सहित चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अलग अलग एंगल से जांच में जुट गई है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
इसे भी देखें: Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस
इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO
इसे भी पढ़ें: तीन दिन पहले घर से निकला युवक का गेहूं खेत में मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर