सीमावर्ती क्षेत्र सहित नेपाल में हो रही लगातार बारिश से नेपाल के ईटहरी, धूबी व बिराटनगर जलमग्न हो गया है. साथ ही इन इलाकों में बहने वाली नदियां बूढ़ी खोला, सिंघिया व कैसले नदी भी उफान पर है. मंगलवार को हुई लगातार तेज बारिश से बिहार के अररिया जिला अंतर्गत जोगबनी के निचले इलाकों टिकुलिया, हाजी मोहल्ला व खजूरबाड़ी जल से भर गया. यहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गया है.
सड़क पर पानी का तेज बहाव
नेपाल से आने वाले पानी के तेज बहाव से मुख्य सीमा से टिकुलिया जाने वाली सड़क में दक्षिण गेट के समीप पानी का तेज बहाव देखा गया. पानी के तेज बहाव के कारण यहां सड़क में कटाव हो गया. सड़क बाधित होने के कारण बच्चों को लेकर टिकुलिया जाने वाली स्कूली बसें भी आगे नहीं जा सकी. मजबूरन बच्चों को अपने अभिभावकों के साथ पानी को पार करना पड़ा.
लोगो के सुचारू आवागमन हेतु मोटी रस्सी लगाई गई
वही टिकुलिया में पानी की तेज धार को देखते हुए जोगबनी नप के कार्यपालक पदाधिकारी व कुछ जनप्रतिनिधि पानी की तेज बहाव वाली जगह पर पहुंचे व लोगो के सुचारू आवागमन हेतु मोटी रस्सी लगाई गई. इससे लोग तेज बहाव से बचते हुए सड़क को पार कर सके. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की तेज बहाव वाले स्थानों पर नगर परिषद द्वारा दो कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया की स्थिति पर हम नजर बनाए हुए है.
ALSO READ: Bihar Weather: उत्तर बिहार में होगी जमकर बारिश, दक्षिण बिहार को मानसून का इंतजार
क्षेत्र की नदियां उफनाई
पलासी प्रखंड क्षेत्र में रूक रूक कर हो रही बारिश व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने से लेकर बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इससे निचले इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण निचले इलाके धर्मगंज, जरिया खाड़ी, भट्टाबाडी, सोहदी, छतराबाडी, आदि गांव के निचले हिस्से में पानी फैलने लगा है. वहीं दूसरे तरफ रतवा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से निचले हिस्से काशीबाडी, गोसाईंपुर बुद्धि, मियांपुर, डकैता आदि जगहों के निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है. बकरा व रतवा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन में पानी फैलने से किसानों के चेहरे पर मायूसी का आलम छाने लगा है.
नूना और बकरा नदी में उफान
नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार वर्षा के कारण सिकटी प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली नदियां उफान पर हैं. लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियों में जलभराव से नूना व बकरा नदी उफान पर है. इससे निचले क्षेत्रों में तीन से चार फीट पानी भर गया है. इसे लेकर लोग सुरक्षित ठिकाने की तरफ पलायन करने लगे हैं. बरसात में नूना व बकरा नदी का हो जाता है विकराल रूप मानसून शुरू होते ही नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियां उफान पर है.