दुर्गा विसर्जन के बाद बिहार में हुआ 4 हाथ-पैर वाले बच्चे का जन्म, ग्रामीण कर रहे पूजा

Bihar News: बिहार के अररिया जिला के भरगामा प्रखंड में चार हाथ व चार पैर और तीन कान वाले बच्चे का जन्म हुआ है. स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं. लोग बच्चे को भगवान का अवतार बता रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | October 14, 2024 11:53 AM
an image

Bihar News: बिहार के अररिया जिला के भरगामा प्रखंड में चार हाथ व चार पैर और तीन कान वाले बच्चे का जन्म हुआ है. स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं. लोग बच्चे को भगवान का अवतार बता रहे हैं. दरअसल भरगामा प्रखंड के रहडिया वार्ड संख्या-9 निवासी किशोर राय की पत्नी सुलेखा देवी ने रानीगंज सामुदायिक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसका एक सिर, चार हाथ, चार पैर व तीन कान है. ग्रामीणों का कहना है कि मां दुर्गा के विसर्जन के बाद इस बच्चे का जन्म माता दुर्गा का आगमन है.

महलाओं ने कहा कि माता की असीम कृपा है कि विसर्जन के बाद देवी दुर्गा ने फिर से अपने रूप को धारण कर इस मां के कोख से जन्म लिया है. जो पूरे गांव की रक्षा करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, जन्म के बाद दूर-दूर के लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं, व दान भी दे रहे हैं.

Also Read: बिहार में पहली बार एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी, सीएम नीतीश आज ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ को दिखाएंगे हरी झंडी

ग्रामीणों ने बताया कुदरत का करिश्मा

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस अद्भुत बच्चे के जन्म के बाद कोई इसे कुदरत का करिश्मा, तो कोई भगवान का अवतार बता रहा है. इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल से लेकर रहडिया गांव तक लोगों की भीड़ लगी हुई है. नर्सों ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी कि बच्चा सामान्य नहीं है, बल्कि एक अनोखा बच्चा है. बच्चे की जन्म की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है.

चिकित्सकों ने कहा, कोई अजूबा नहीं पहले भी हुआ है ऐसा

सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि इसमें अद्भुत, अजूबा या देवी करिश्मा जैसी कोई बात नहीं है. मेडिकल साइंस में इससे भी पहले ऐसा कई बार हो चुका है. हालांकि बच्चे के जन्म के कुछ देर बाद ही इसने दम तोड़ दिया. जबकि परिजन इसे देवी का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version