अररिया में व्यवसायी से 3 लाख की लूट, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के अररिया आरएस थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से करीब 3 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है.

By Anshuman Parashar | November 23, 2024 7:47 PM

Bihar News: बिहार के अररिया आरएस थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से करीब 3 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है. गुरुवार को अज्ञात तीन अपराधियों ने यह घटना उस वक्त अंजाम दी, जब व्यवसायी अपने स्टाफ को पेमेंट करने जा रहे थे. यह वारदात अररिया आरएस से गिदरिया रेलवे गुमटी जाने वाले रास्ते पर हुई.

घात लगाकर किया हमला

पीड़ित व्यवसायी के भाई मनोज भगत ने बताया कि उनके भाई रोज की तरह अपने श्रीराम प्लाई फैक्ट्री जा रहे थे. इसी दौरान, रास्ते में एक चाय फैक्ट्री के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही व्यवसायी वहां पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें हथियार का डर दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इतना ही नहीं, अपराधियों ने व्यवसायी की बाइक की डिक्की भी तलाशी. डिक्की में कुछ न मिलने पर अपराधी गिदरिया रेलवे गुमटी की ओर फरार हो गए. माना जा रहा है कि वे रानीगंज या अररिया कोर्ट की ओर भागे होंगे.

पुलिस जांच में जुटी

मनोज भगत ने बताया कि उनके भाई को फैक्ट्री के कर्मचारियों को पेमेंट करना था, इसलिए बैग में बड़ी रकम थी. हालांकि, उनका भाई घटना के बाद से इतना डरा हुआ है कि सही-सही राशि नहीं बता पा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही ASP सह SDPO रामपुकार सिंह ने पीड़ित से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी को निर्देशित करते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. SP अमित रंजन ने लूटकांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में आंखों का वायरल संक्रमण बढ़ा, जानें बचाव के उपाय

व्यवसायियों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. कुछ ही दिनों पहले अररिया में एक दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस लूटकांड ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है. SDPO रामपुकार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब 3 लाख रुपये की लूट की पुष्टि हुई है. पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है और जल्द ही लूटकांड का खुलासा करने का दावा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version