Bihar News: अररिया के मलहरिया गांव में मिली लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: अररिया के मलहरिया गांव में एक 51 वर्षीय प्रेमलाल ऋषिदेव की लाश मिली है. परिजनों ने हत्या की आशंका जता रहे है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | October 11, 2024 8:12 PM

Bihar News: बिहार के अररिया से बड़ी खबर आ रही है. महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत अंतर्गत मलहरिया गांव के 51 वर्षीय प्रेमलाल ऋषिदेव की लाश मिली है. प्रेमलाल ऋषिदेव की शव मरिया धार पानी से महलगांव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. शव पूरी तरह पानी में गल गया है. इसलिए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेजा गया है. गौरतलब है कि शव मलहरिया गांव से एक किलोमीटर दूर मरिया धार के निकट बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ शव को देखने जुट गयी. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी है. परिजनों का कहना है कि प्रेमलाल की हत्या कर शव को किसी ने पानी में फेंक दिया है. पुलिस सभी बिंदूओं पर छानबीन कर रही है.

वृद्ध की गला दबाकर हत्या

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन कल्याणपुर के पिछले भाग से साठ वर्षीय वृद्ध का शव बरामद हुआ. जिसको देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारे ने वृद्ध का गला दबाकर हत्या की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमालपुर तीरा वार्ड 11 निवासी स्व. ध्यानी महतो के 60 वर्षीय पुत्र घनश्याम महतो के रूप में हुई. सूचना पर कल्याणपुर पुलिस के साथ पहुंचे डीएसपी 2 विजय महतो ने घटनास्थल का जायजा लिया.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में ड्राइवर का शव मिलने पर बवाल, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

विद्युत सब स्टेशन के पीछे फेंका मिला शव

कल्याणपुर पुलिस को निर्देश दिया कि पोस्टमार्टम के बाद वैज्ञानिक जांच भी जांच कराएं. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का निर्देश दिया है. शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वृद्धि के साथ पहले छिनतई की घटना की गई होगी. इसके बाद विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से इसे विद्युत सब स्टेशन के पीछे वाले भाग में फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी का बताना है, कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version