20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अररिया में विवाहिता का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Bihar News: पिता सुरेंद्र प्रसाद साह ने अपनी 19 वर्षीय बेटी रिया राज की शादी गत 19 अप्रैल को सिमराहा थाना क्षेत्र के कुरवा लक्ष्मीपुरा वार्ड संख्या 14 निवासी संजय मेहता के पुत्र राहुल कुमार मेहता के साथ की थी.

Bihar News: अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित कुड़वा लक्ष्मीपुर में एक विवाहिता का शव बुधवार को संदिग्ध स्थिती सिमराहा पुलिस ने बरामद किया. मृतका का नाम रिया कुमारी ऊर्फ रिया राज बताया जाता है. करीब सात आठ माह पूर्व ही उसकी शादी कुड़वा लक्ष्मीपुर राहुल कुमार मेहता के साथ हुई थी. विवाहिता के मायके के पक्ष के लोगों ने बेटी की फंदे से लटका कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर पति समेत ससुराल पक्ष के ननद, चाचा सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भागलपुर जिला के कहलगांव थाना क्षेत्र के हरिचक गांव निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता पिता सुरेंद्र प्रसाद साह ने अपनी 19 वर्षीय बेटी रिया राज की शादी गत 19 अप्रैल को सिमराहा थाना क्षेत्र के कुरवा लक्ष्मीपुरा वार्ड संख्या 14 निवासी संजय मेहता के पुत्र राहुल कुमार मेहता के साथ की थी. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पुत्री के ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद ही रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में उपहार स्वरूप 8 लाख रुपये दिये थे. इसके अलावा उनके द्वारा 3 लाख रुपये और देने की बात कही जा रही थी.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

आंगन में चारपाई पर पड़ा था बेटी का शव

इसी दौरान गत मंगलवार की शाम रिया के ससुराल पक्ष के लोगों ने दूरभाष के माध्यम से सूचना दी की वे दोनों पति-पत्नी आपस में झगड़ा लडाई कर खुद को घर में बंद कर लिया है. जबकि ठीक दो घंटे बाद फिर से फोन कर बताया कि उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. इसकी जानकारी मिलते ही मायके के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो पाया कि उनकी बेटी का शव आंगन में चारपाई पर पड़ा था. मृतका के पिता ने बेटी को दहेज की खातिर जान से मारने की बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें