Bihar News: अररिया में डायल 112 वाहन के पुलिस के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, पथराव के दौरान बुजुर्ग की मौत
Bihar News: अररिया में डायल 112 वाहन के पुलिस के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दौरान पुलिस वाहन के ठोकर से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हो गयी है.
Bihar News: बिहार के अररिया जिला स्थित शहर से सटे भजनपुर गांव के आक्रोशित लोगों ने शनिवार को डायल 112 वाहन के पुलिस के खिलाफ भजनपुर के समीप एनएच फोरलेन व सर्विस सड़क मार्ग को ओवर ब्रिज के नीचे जामकर प्रदर्शन किया. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार साह व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करते हुए सड़क जाम हटवा कर आवागमन सुचारू करवाया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शुक्रवार को ट्रक के जैक के चोरी के आरोप में डायल 112 नंबर वाहन की पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, जिसके बयान पर भजनपुर गांव के ही एक खुर्शीद अंसारी नामक अन्य युवक को भी पकड़ कर थाना ले गयी.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों द्वारा थाना पहुंच कर उक्त युवक के निर्दोष होने व शरीफ होने की बातें कही गयी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया. यही नहीं चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को भी पुलिस ने छोड़ दिया. बताया जाता है कि घर पहुंच कर युवक खुर्शीद अंसारी ने डायल 112 पुलिस पर मारपीट किये जाने की बात कही. इसी बात को ले कर शनिवार की सुबह में गांव में उस चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक पर पंचायत हो रही थी. इसी दौरान उक्त युवक ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. सूचना मिलते ही पहुंची डायल 112 पुलिस के वाहन को देखते ही लोग आक्रोशित हो गये.
आक्रोशित लोगों ने डायल 112 वाहन को खदेड़ दिया
डायल 112 वाहन को खदेड़ दिया. इस क्रम में पथराव से डायल 112 नंबर के पुलिस वाहन का शीशा आदि भी क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि पथराव के क्रम में भागने के क्रम में डायल 112 नंबर के पुलिस वाहन की ठोकर से 60 वर्षीय व्यक्ति रफीक अंसारी पिता महमूद आंसारी भजनपुर वार्ड संख्या 03 निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे उनके परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया. इलाज कराने के लिए बाहर ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक 04 पुत्री व 05 पुत्र सहित भरा पूरा परिवार अपने पीछे छोड़ गये है. हालांकि उक्त व्यक्ति को डायल 112 पुलिस वाहन से ठोकर लगने की बात पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है.
मृतक के घर मचा कोहराम
इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही वृद्ध मो रफीक अंसारी का मौत हो जाने व उनका शरीर भजनपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचने के बाद मृतक के घर परिवार ही नहीं पूरे गांव में मातम छा गया. शव को देखने के लिए लिगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ संजय कुमार सहित अन्य पदधिकारी अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ मृतक के घर भजनपुर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को समझा बुझा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा है. मृतक के पीड़ित परिजनों के द्वारा अभी किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही. आवेदन प्राप्त होने व मामले की जांच के बाद ही इस संदर्भ में आगे कुछ कहा जा सकता है.