Bihar News: अररिया के रानीगंज प्रखंड में 12 घंटे के अंदर तीन बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर, दहशत में लोग

Bihar News: बिहार के अररिया में 12 घंटे के अंदर ही तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार है. तीन बच्चे का एक 12 घंटे में मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

By Radheshyam Kushwaha | September 2, 2024 5:24 PM

Bihar News: बिहार के अररिया स्थित रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 से स्वास्थ्य विभाग को चौंकने वाला मामला सामने आया है. मात्र 12 घंटे में लोगों ने अपने तीन बच्चे को खोया है, तो वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार है. तीन बच्चे का एक 12 घंटे में मौत होने से लोगों में दहशत का माहौल है. हर किसी को अपने बच्चे की चिंता सताने लगी है. मृतक बच्चे में अंकुश कुमार ( 2) माह पिता नंद कुमार ऋषिदेव माता पूजा देवी, गौरी कुमारी (8) वर्ष पिता मन्नू ऋषिदेव माता नीलम देवी, रौनक कुमार (4) वर्ष पिता अरविंद ऋषिदेव माता ममता देवी शामिल है.

सदमे में महादलित परिजन

परिजनों ने बताया कि बच्चे को पहले बुखार आता है, फिर शरीर में ऐंठन आता है. बच्चा चमकने लगता है. फिर बच्चा दम तोड़ देता है. रविवार की संध्या से सोमवार सुबह तक यानि 12 घंटे में तीन बच्चों की मौत हो चुकी हैं. वहीं दो बच्चे बीमार हैं. बीमार बच्चे में मुस्कान कुमारी (2) वर्ष पिता राजकुमार ऋषिदेव व गोपाल कुमार (3) वर्ष पिता सुबोध ऋषिदेव शामिल है.तीन बच्चे के मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुली है.

Also Read: Bihar Land Survey 2024: भूमि सर्वे के लिए आपको दिखाने होंगे ये जरूरी कागजात, जानें कैसे करना होगा आवेदन

बच्चों का स्वास्थ्य जांच करवाने की मांग

जब प्रभात खबर प्रतिनिधि ने मामले की जानकारी के लिए अररिया सीएस से संपर्क करने का प्रयास किया तो सीएस साहाब का फोन रिसीव नहीं हो सका, इससे ही अनुमान लगाया जा सकता है, कि स्वास्थ्य विभाग के आलाअधिकारी आम – आवाम के स्वास्थ्य को लेकर कितने चिंतित हैं. वहीं सूचना पर राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अविनाश मंगलम ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया साथ हीं जिला प्रशासन से अविलंब मेडिकल टीम भेजकर बच्चों का स्वास्थ्य जांच करवाने की मांग की है. इधर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि हम प्रशिक्षण को लेकर पटना आए हुए हैं. हम अविलंब मेडिकल टीम को भेज रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version