हथियार के बल पर किसान सलाहकार से बाइक व मोबाइल की लूट

किसान सलाहकार ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:11 PM

फोटो-2-आवेदन के साथ पीड़ित किसान सलाहकार. प्रतिनिधि, भरगामा अपराधियों ने किसान सलाहकार को हथियार का भय दिखाकर बाइक सहित सरकारी मोबाइल लूट ली. थाना क्षेत्र निवासी सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के किसान सलाहकार कृष्ण कुमार भारती ने बताया रात के नौ बजे के आसपास खाना लेकर कदम चौक स्थित मुर्गा फाॅर्म पर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान जेबीसी नहर के पुल से पश्चिम पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने हथियार सटाकर बाइक को रोका और गाली-गलौज करते हुए जेब में रखा सरकारी मोबाइल व बाइक छीन कर फरार हो गया. उन्होंने बताया दोनों अपराधियों का चेहरा ढका हुआ था. जिससे पहचान नहीं हो सकी. घटना के बाद पैदल ही घर पहुंचे और थानाध्यक्ष भरगामा, एसपी अररिया, डीएसपी फारबिसगंज को फोन पर सूचना दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सोमवार को किसान सलाहकार ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान सलाहकार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version