19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को काली मंदिर से रवाना होंगे बाइक बम

बाबा खड्गेश्वर नाथ को करेंगे जलाभिषेक

सैकड़ों भक्तगण होंगे शामिल मनिहारी से जल भर बाबा खड्गेश्वर नाथ को करेंगे जलाभिषेक फोटोः-1-बाइक कांवर यात्रा के साथ नानू बाबा (फाइल फोटो). प्रतिनिधि, अररिया प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर से 22 जुलाई यानी सोमवार सुबह पांच बजे सैकड़ों बाइक बम मनिहारी के लिए रवाना होंगे. मनिहारी से जल भर कर बाबा खड्गेश्वर नाथ व अररिया नाथ भोले बाबा को जलाभिषेक किया जायेगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. काली मंदिर के भक्त पूर्व वार्ड पार्षद सुमित ठाकुर उर्फ छोटू शुभम कुमार, सुनील कुमार, रोशन कुमार दूबे, राजा, हीरा आदि ने बताया कि सावन माह की पहली सोमवारी पर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल बाइक कावर यात्रा निकलेगी. जोकि मनिहारी से गंगाजल भरकर बाबा खड्गेश्वर नाथ महादेव व अररिया नाथ महादेव को जलाभिषेक किया जायेगा. बाइक कांवर यात्रा के साथ-साथ डीजे भी चलेगा. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर तैयार की जा रही है. इस कांवर यात्रा में सैकड़ों भक्त भाग लेंगे. इस बाइक कावर यात्रा में सभीभक्त गण भगवा रंग में रहेंगे. वहीं सभी बम बाइक पर हेलमेट लगाकर भी रहेंगे. ————————— गुरु पूर्णिमा पर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में लगेगा महाभोग नेपाल समेत कई राज्यों से पहुंचते हैं नानू बाबा के शिष्य फोटो:-2-मां खड्गेश्वरी के साथ नानू बाबा प्रतिनिधि, अररिया गुरु पूर्णिमा को लेकर आगामी रविवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में विशेष आयोजन किया जायेगा. गुरु पूर्णिमा को लेकर मां काली को महाभोग लगाया जायेगा. जिसमें नेपाल समेत अन्य राज्यों से हजारों भक्तगण नानू बाबा के शिष्य गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे. नानू बाबा के शिष्य अरुण मिश्रा ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर गुरु की लंबी जीवन आयु की कामना सभी शिष्यों के द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग लगाया जायेगा. साथ ही मंदिर को भव्य रूप से सजाया भी जा रहा है. इस आयोजन में हजारों भक्तगण शामिल होंगे. वहीं मां खड्गेश्वरी महाकाली को भव्य श्रृंगार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें