पेड़ से टकरायाी बाइक, दो युवकों की मौत
पूर्णिया का रहने वाला था युवक
भरगामा. अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर प्रखंड के खजुरी- भरगामा के बीच ईंट भट्ठा के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक की मौत अनियंत्रित बाइक के सड़क किनारे पेड़ में टकराने से हुई है. बताया जाता है कि बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस कर्मियों ने भरगामा अस्पताल लाया. जहां इलाज शुरू होते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक बाइक चालक की पहचान उसके आधार कार्ड से की गयी. मृतक बाइक चालक सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नामपट्टी टेकुना गांव निवासी योगेंद्र उरांव का 24 वर्षीय पुत्र राजदेव उरांव बताया जा रहा है. बाइक चालक के जेब से पुलिस ने पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस व 2005 रुपये बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने आधार कार्ड व अन्य साक्ष्य के सहारे उसके घर पर खबर किया. पुलिस की सूचना पर भरगामा थाना पहुंचे मृतक बाइक चालक के मामा अजय उरांव , मृतक की बहन मुन्नी देवी ने बताया सोमवार को सुबह 9 बजे अकेले अपनी बाइक से ससुराल पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना अंतर्गत बघवा अपने पत्नी को लाने के लिए निकला था. परिजनों ने उसके बाइक पर सवार दूसरे मृतक को पहचानने से इनकार किया. हालांकि उसके हाथ में गोधना से विजय ऋषिदेव, रंजू देवी लिखा हुआ है. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक बीआर 11 बी डी 5509 पर सवार होकर अररिया-सुपौल एनएच 327 ई से सुपौल की ओर से भरगामा की ओर आ रहा था. इसी दौरान अररिया-सुपौल एनएच पर खजुरी ईंट भट्ठा के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक पेड़ में सामने से टकरा गयी. जिसके कारण बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं उसपर सवार दूसरे युवक भी बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना पर भरगामा थाना के एसआइ रामाशीष राम सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया व दूसरे घायल को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहा ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डाॅ सुनील कुमार व चिकित्सक डॉ आभा कुमारी ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. इघर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक बाइक चालक के घर का पता चल गया है. वहीं दूसरे के घर का पता लगाया जा रहा है. मृतक के परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करने के लिए अररिया भेजा जायेगा व पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला
पलासी.
थाना क्षेत्र के धर्मगंज गांव की एक विवाहिता को पति व सौतन ने गाली-गलौज व मारपीट कर घर से तीन बच्ची के साथ निकाल दिया. इस बाबत पीड़िता पिंकी देवी पति गुदेन ऋषिदेव ने पलासी थाना में पति व सौतन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पति गुदेन ऋषिदेव व सौतन मधु देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.तीन वारंटी गिरफ्तार
पलासी.
पलासी पुलिस ने रविवार को गश्ती के दौरान अलग-अलग गांव से तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी में पलासी टोला मो अजीम, धर्मगंज टोला छतराबाड़ा गांव के नूनू लाल ऋषिदेव, मंगलू ऋषिदेव शामिल हैं. तीनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मारपीट में पांच लोग घायल
पलासी.
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में महादेव कोल गांव की पुतली देवी, बिजवाड़ गांव के समसी आलम, पैचली गांव के रिमा खातून, नसीमा खातून, बकरा डांगी गांव दयानंद यादव शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. पीएचसी के चिकित्सक डॉ नंदकिशोर ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है