ऑटो की टक्कर से बाइक चालक की मौत
ससुराल से आ रहा था युवक
एक गंभीर रूप से घायल फोटो-38-सडक पर मृत पडा व्यक्ति. प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थाना के बथनाहा बीरपुर मार्ग में बलुवाही पुल के समीप बुधवार की शाम ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर उसके साथ पीछे बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एसएसबी जवानों ने घायल युवक को अपने वाहन पर लोडकर फारबिसगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल से ही एसएसबी जवानों ने पुलिस को जानकारी दी. इस दौरान ठोकर मार कर भाग रहे ऑटो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद फुलकाहा थाने की एसआइ पूजा कुमारी ने शव को कब्जे में लिया. मृतक में फारबिसगंज के गोढ़ियारी वार्ड संख्या 19 निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार राय पिता स्वर्गीय विश्वनाथ राय है. जबकि बाइक पर पीछे बैठे इस गांव के 17 वर्षीय अजय कुमार राय पिता चंदर राय शामिल हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने ससुराल सुपौल जिले के बलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव से अपने घर फारबिसगंज लौट रहे थे. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मजदूरी कर अपने घर का भरण पोषण का काम करता था. इस दौरान घटनास्थल पर अधिक जाम लगने के कारण बगल से गुजर रहे एक ऑटो ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दिया. जिस पर एक बच्चा घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है