-17-प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा टोल प्लाजा के पास एक बाइक चालक को एक कार सवार चालक ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया.जहां उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर नेपाल भेज दिया गया. वहीं मौके से कार चालक कार सहित भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद बथनाहा पुलिस टोल प्लाजा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाना ले गई. वहीं घायल व्यक्ति का पहचान सुशील यादव उम्र 37 वर्ष पिता-डोनी यादव तुलसिया वार्ड संख्या 05 नरपतगंज का रहनेवाला बताया जा रहा है. जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर नेपाल रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है