81 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के जिमराही गांव के समीप से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 81 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया
बथनाहा. थाना क्षेत्र के जिमराही गांव के समीप से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 81 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से सटे जिमराही के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालक की तलाशी ली गयी. इस दौरान बाइक की तलाशी पर 81 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनापुर पंचायत के जिमराही निवासी विनोद शर्मा के पुत्र लालू शर्मा के रूप में हुई.
तस्कर व गिरफ्तार शराबी की हुई मेडिकल जांच
अररिया. उत्पाद विभाग अररिया ने सोमवार की शाम छापामारी के दौरान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट निवासी कृष्णदेव बहरदार, कुरेल बस्ती फारबिसगंज निवासी शराब तस्कर आफताब आलम को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों को मंगलवार की शाम मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस के मुताबिक मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
प्रेम प्रसंग में रचाई शादी, पुलिस ने की बरामद
अररिया.भरगामा पुलिस ने मंगलवार की शाम भरगामा निवासी एक पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता भरगामा की रहनेवाली है, जहां एक युवक से प्रेम प्रसंग में शादी रचाने के कारण भरगामा ब्लॉक चौक से बरामद कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां मेडिकल फिटनेस के बाद संबंधित अधिकारी के फर्द बयान के लिए भेज दिया जायेगा
सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल
अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गों पर मंगलवार की शाम दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉ नंदकिशोर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में रानीगंज पहुंसरा के सुबोध कुमार मुखिया व पुरंदाहा निवासी भगवान शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है