बाइक सवार ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर, दो की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम अरिया-रानीगंज मुख्य मुख्य मार्ग छतियौना के समीप हुआ हादसा फोटो:45- ट्रॉली में घुसी बाइक. प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया) रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग पर छतियौना के समीप बुधवार को अहले सुबह बाइक सवार युवक ने सड़क पर खड़े सीमेंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मालूम हो कि दोनों युवक अररिया से घर लौट रहा था, इसी क्रम में छतियौना के सौरा नदी के समीप यह हादसा हुआ. मृतक युवक में बैतौना वार्ड संख्या 14 निवासी प्रवेश कुमार राय (30) पिता जहरू राय है और दूसरा मृतक बैतौना वार्ड संख्या 14 निवासी राजा कुमार (14) पिता राजकिशोर मंडल शामिल है. घटना के बाद से दोनों मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बैतौना गांव में मातम छाया हुआ है. इधर सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. ——————– डीएम ने पिठौरा महादलित टोले का लिया जायजा नरपतगंज. बुधवार को डीएम अनिल कुमार नरपतगंज में निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच कर पिठोरा पंचायत स्थित पंचायत भवन का निरीक्षण किया. उसके बाद बगल के ही महादलित टोला पहुंचकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभुकों से बातचीत की. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ मिल रहा है व कौन-कौन से लोग वंचित हैं, सभी से बातचीत करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि समाज की अंतिम पंक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे उसके लिए वह कटिबद्ध हैं, मौके पर डीएम के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे. —————— मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, चोरी की चार मोबाइल बरामद :46-फारबिसगंज .शहर में घटित हो रहे मोबाइल चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए फारबिसगंज थाना की पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों के पास से पुलिस ने चोरी की चार मोबाइल भी बरामद की है. मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवकों का नाम 38 वर्षीय मो जफर आलम व 32 वर्षीय मो पप्पू दोनों पिता मो यूनुस ग्राम सिसौना जहांगीर बस्ती वार्ड संख्या 18 थाना व जिला अररिया का निवासी बताया जाता है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक शहर छुआपट्टी, सदर रोड व शहर के अन्य भीड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार करते हुए दोनों युवकों के पास से चोरी की चार मोबाइल भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि कीमती मोबाइल को कम पढ़े लिखे लोगों के हाथों बेच देते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है. साथ हीं गिरफ्तार दोनों युवक के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है