वाहन से कुचलकर बाइक सवार की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:48 PM

14- प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्या उद्योग के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों व फैक्ट्री के मजदूरों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अररिया आरएस थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची अररिया आरएस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. वहीं मृतक युवक की पहचान अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हयातपुर पंचायत के इटहरा वार्ड संख्या 13 निवासी गुलाब चंद पासवान के 26 वर्षीय पुत्र छोटू पासवान के रूप में की जा रही है. मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटू पासवान वीडियोग्राफी का काम करता था. गुरुवार की संध्या 07 बजे के करीब घर से वीडियोग्राफी करने के लिए अररिया आरएस निकला था. इसी दौरान अररिया आरएस मार्ग में सूर्या उद्योग के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही छोटू पासवान की मौत हो गयी. वहीं मौके पर उपस्थित इटहरा वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद रंजीत पासवान व नगर परिषद वार्ड संख्या 07 के वार्ड पार्षद श्याम कुमार मंडल ने कहा कि छोटू पासवान वीडियोग्राफी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जहां छोटू पासवान की मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से छोटू के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अररिया आरएस जाने वाले मार्ग पर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. इस तरह की सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को उक्त मार्ग पर सफेद पट्टी के साथ स्पीड कंट्रोल पर ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version