बाइक सवार साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
मेरे परिजनों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर प्राथमिक इलाज़ के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया ले जाया गया.
बाइक सवार साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत सिकटी सिकटी थाना क्षेत्र के बोकंतरी लक्ष्मी चौक स्थित बाइक व साइकिल की आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल का इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मृतक के पत्नी आशा देवी पति महेंद्र मंडल ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पति महेंद्र मंडल पिता स्व फोही लाल मंडल निवासी वार्ड संख्या 07 ग्राम बोकंतरी टोला पनभिजुआ सोमवार संध्या काल में फुटानी चौक से हाट कर अपने घर लौट रहे थे. लक्ष्मी चौक बोकंतरी के समीप गांव के ही सुनील मुखिया पिता कमलेश मुखिया अपनी बाइक संख्या एसपी 125 बीआर 38 एएल 7464 से काफी तेजी से व लापरवाही से बाइक चलाकर सामने आ रहा था. उसने मेरे पति की साइकिल में सामने से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए. नजदीकी लोगो द्वारा सूचना दिया गया. मेरे परिजनों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर प्राथमिक इलाज़ के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया ले जाया गया. जहां उसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. एक दिन बाद ही डॉक्टर द्वारा जवाब दे दिया गया. वहां से रेफर कर दिया गया. अस्पताल से लाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया की पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. —————————————- आग से आधा दर्जन घर जले, लाखों की क्षति नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित लाखों रुपये की समान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग बेकाबू होता देख ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज थाना से पहुंचे अग्निशामक टीम ने पहुंचकर अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी अनुसार बुधवार की देर रात गोखलापुर वार्ड एक निवासी जसीम, मंसूर मंजूर, राहिल, हारून, रिज्जम,जमाल का घर में अचानक आग लग गयी. जहां देखते ही देखते अनाज ,वस्त्र ,नगद जेवरात सहित लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.मुखिया समीदुर्रहमान, सरपंच तोहिद आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सीओ को फोन कर पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे उपलब्ध करवाने का मांग किया. सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजे की राशि उपलब्ध करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है