21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल

युवक का चल रहा इलाज

अररिया. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के काशीबाड़ी में जुगाड़ गाड़ी व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल बाइक सवार जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के हरवा गांव वार्ड संख्या 04 निवासी अल्ताफ बताया जा रहा है.

युवक ने खाया कीटनाशक, इलाज जारी

अररिया. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के आरटीमोहन वार्ड संख्या 01 में घरेलू विवाद में एक युवक ने कीटनाशक दवाई खा ली. इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां चिकित्सक की देखरेख में युवक का इलाज किया जा रहा है. वहीं युवक आरटीमोहन वार्ड संख्या 01 निवासी रोशन कुमार मंडल है.

सर्पदंश से एक बालक अचेत

अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के गैरा वार्ड संख्या 09 में धान के खेत गये एक बालक को सांप ने डस लिया. इससे बालक बेहोश हो गया. परिजनों ने बालक को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां चिकित्सक के देखरेख में बालक का इलाज किया जा रहा है. वहीं बालक गैरा गांव वार्ड संख्या 09 निवासी नसीम का पुत्र असान है.

रेड रिबन क्विज में तीन छात्रों को किया सम्मानित

पलासी. राष्ट्रीय एड्स संगठन नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में 13 से 17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के बीच एचआइवी, स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर जागरूकता लाने के लिये टाउन हॉल अररिया में आयोजित रेड रिबन क्विज में पलासी प्रखंड के उमावि मालद्वार के छात्र अभिषेक कुमार, व सुमित कुमार व एलबीएसएस उच्च विद्यालय प्लस टू पलासी के राहिल का चयन होने से विद्यालय परिवार में खुशी व्याप्त है. शनिवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने तीनों चयनित छात्रों को सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की. इस मौके पर एचएम विकास कुमार विश्वास, कुमार रंजीत, संजीव कुमार विश्वास, विनोद कुमार मांझी अबु समा, जीशान इस्लाही, सुनील कुमार साह, संतोष यादव, जीवानंद सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें