अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार 15 वर्षीय छात्र की हुई मौत
नरपतगंज-मृदौल मार्ग के फतेहपुर के समीप सोमवार शाम अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार 15 वर्षीय छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
नरपतगंज. नरपतगंज-मृदौल मार्ग के फतेहपुर के समीप सोमवार शाम अज्ञात पिकअप की ठोकर से बाइक सवार 15 वर्षीय छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय दर्जनों की संख्या में लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली. वहीं सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए थाना लाया. जहां शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को परिजन को सौंप दिया. मृतक छात्र फतेहपुर पंचायत के वार्ड 12 निवासी शिव शंकर कुमार यादव पिता सुरेश यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार छात्र अपनी बाइक से सोमवार शाम पिठौरा चौक से घर लौट रहा था. इसी बीच फतेहपुर वार्ड 13 के समीप तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ठोकर मारते हुए भाग निकला. जहां छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही दर्जनों की संख्या में लोगों ने घटनास्थल पहुंच जानकारी ली. ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया. जहां कागजी कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है