आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ढोलबज्ज़ा पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा 21- 22- प्रातिनिधि,फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार चार चक्का वाहन की ठोकर से जहां बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में चल रहा है. मृतक बाइक सवार का नाम शिवचंद कुमार ऋषिदेव पिता दुलारचंद ऋषिदेव मानिकपुर टावर चौक वार्ड संख्या 08 आरटीमोहन फारबिसगंज निवासी है. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवकों का नाम अजय कुमार पिता प्रभु ऋषिदेव मानिकपुर वार्ड संख्या 08 आरटी मोहन फारबिसगंज, अमर कुमार पिता जनार्दन ऋषिदेव रामपुर कोदरकट्टी वार्ड संख्या 12 अररिया निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर ढोलबज्जा में अपने रिश्तेदार के घर आ रहा था. जैसे ही ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा की तेज रफ्तार एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया व फरार हो गया. इस घटना में जहां बाइक सवार युवक शिवचंद कुमार का मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दोनों युवक अजय कुमार व अमर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर के पुलिस वाहन के साथ पुलिस पहुंच कर गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. जहां दोनों युवक का इलाज जारी है. इधर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक का घटना स्थल पर मौत हो जाने व दो युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने फारबिसगंज -अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 को ढोलबज्जा के समीप जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. लगभग दो से तीन घंटे तक एनएच 27 के जाम व प्रदर्शन के कारण सड़क पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोग काफी परेशान नजर आये. ईधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अपने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे. आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करते हुए जाम हटवाया व आवागमन सुचारू करवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है