13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

मृत युवक मधेपुरा का रहने वाला

फारबिसगंज. फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 के रामपुर व हरिपुर के बीच शनिवार की देर शाम एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गयी वहीं दूसरा युवक आंशिक रूप से घायल है. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान 29 वर्षीय सुनील कुमार रजक पिता बिंदेश्वरी रजक बतौना मधेपुरा निवासी के रूप में हुई है जो फारबिसगंज में अवस्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एबीएम के पद पर पदस्थापित थे. जबकि आंशिक रूप से घायल बाईक सवार युवक का नाम 29 वर्षीय शिव शंकर कुमार पिता दसरथ शर्मा गनियारी अरवल निवासी बताया जाता है. जो उक्त कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर पदस्थापित है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक बाईक पर सवार हो कर फारबिसगंज से रानीगंज के तरफ जा रहे थे जैसे ही एसएच 77 पर रामपुर व हरिपुर के बीच पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में जा रहे पंजाब नंबर का एक कार ने उक्त बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिसके बाद बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से तो दूसरा युवक आंशिक रूप से घायल हो गये. घटना के बाद दौड़ कर पहुंचे स्थानीय लोगो के राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, परवाहा कैंप प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगो के सहयोग से गंभीर रूप से घायल व आंशिक रूप से घायल बाईक सवार दोनो युवक को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें