सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम
आर्मी वाहन से बाइक सवार युवक को ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
प्रतिनिधि, जोकीहाट. अररिया-जोकीहाट हाइवे 327 ई तारण चौक के निकट मंगलवार की दोपहर सिलीगुड़ी की ओर जा रहे आर्मी वाहन से बाइक सवार युवक को ठोकर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया. मुआवजा की मांग को लेकर डटे रहे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम हटाया. इसके बाद मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक युवक 25 वर्षीय गुलजार, पिता मुर्तजा ग्राम मधेल वार्ड 02, पंचायत सुखसेना थाना पलासी जिला अररिया का रहने वाला बताया गया. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम किए जाने से यात्रियों को असुविधा हुई. दोनों ओर सैकड़ों ट्रक व यात्री वाहनों को घंटों खड़ा रहना पड़ा. स्थानीय लोगों में तारण के पूर्व मुखिया मेराज आलम व अन्य समाजसेवियों ने मामले के हल के लिए पुलिस प्रशासन की मदद की. तारण चौक पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटिहार से आर्मी वाहन अररिया के रास्ते सिलीगुड़ी जा रहा था. युवक के मौत से मृतक के घर सहित रिश्तेदारों में सन्नाटा छाया है. मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. ई रिक्शा शोरूम से बैट्री सहित लाखों के सामान की हुई चोरी नरपतगंज. नरपतगंज बाजार के पिठौरा रोड स्थित ई रिक्शा शोरूम से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये मूल्य का बैट्री सहित अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित शोरूम मलिक ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदु पर जांच पड़ताल की. आवेदन में पीड़ित शोरूम मालिक पिठौरा निवासी सोनम कुमार सिंह ने बताया कि शोरूम को सोमवार को बंद कर अपना घर चले गये. देर रात ही अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की से चोर अंदर घुसकर ई रिक्शा का 08 पीस नया बैट्री, एक इनवर्टर, चार्जर सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ली गयी. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित शोरूम के मालिक के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है