10 किलो गांजा के साथ बाइक जब्त
तस्कर हुआ फरार
-4-प्रतिनिधि, नरपतगंज
घूरना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बॉर्डर पर सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर 10 किलो गांजा के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया. हालांकि मौके पर से तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने गांजा व बाइक को जब्त कर थाना लाया. जहां प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार बॉर्डर से गांजा तस्करी के सूचना पर पुलिस ने बॉर्डर के समीप नाकाबंदी कर रखी थी. जैसे ही एक संदिग्ध बाइक भारतीय क्षेत्र में घुसी कि पुलिस ने उसका पीछा किया. तस्कर पुलिस को देखते ही मौके पर बाइक व गांजा छोड़कर फरार हो गया. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.———–
40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
परवाहा. रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के गीतवास से 40 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी अनुसार रविवार की देर शाम गीतवास पुल पर रानीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो असंतुलित होकर पुल पर ही पलटी मार दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ऑटो को खड़ा किया. ऑटो में देसी शराब था. वहीं ऑटो पर सवार दो व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रानीगंज पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो से 40 लीटर लीटर देसी शराब बरामद किया. ऑटो को जब्त करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार ऑटो चालक मो मुमताज पिता अलाउद्दीन शाकिन रजोखर बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार ऑटो चालक से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है