बिरसा मुंडा थे महान योद्धा
धूमधाम से मनायी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि
सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आदिवासियों के बीच विद्यालय परिवार ने मनायी. इस मौके पर विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन ने कहा कि बिरसा मुंडा एक महान योद्धा थे. जिन्होंने अंग्रेजों की लड़ाई में संथाल विद्रोह को आगे बढ़ाया. उनके नेतृत्व में झारखंड में आदिवासी समाज में नई चेतना का ज्ञान हुआ. उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध एक अभियान छोड़ा. जिसके फल स्वरूप अंग्रेजों पर सफलता पाई. निश्चय ही उनके बलिदान को कोई नहीं भूला नही सकता. मौके पर सचिव सुशीला देवी, अध्यक्ष ममता देवी, सदस्य करुणा देवी, अभिभावक लखीराम हेमरम, शिबू , बेटका मुर्मू, धेनु मरांडी, रसोईया आरती देवी, लुखी देवी, संजय लाल बास्की, सेविका मीना देवी, रमेश मरांडी, काजल देवी, पूर्व सचिव पुनीता देवी, ललिता कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है