19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के लिए गर्व व प्रेरणास्रोत है बिरसा मुंडा का जीवन

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जनजातीय गौरव दिवस पर सांस्कृतिक व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित फोटो:48-कार्यक्रम का उद्द्घाटन करते अपर समाहर्ता. फोटो:49-कार्यक्रम के दौरान अपने कला का प्रदर्शन करते कलाकार. प्रतिनिधि, अररिया धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिले में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मौके पर शहर के टॉउन हॉल में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्द्घाटन अपर समाहर्ता राजमोहन झा सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के उद्द्घाटन से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय लोगों ने बिरसा मुंडा के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुबोध कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राम शंकर कुमार सहित अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता राजमोहन झा ने उपस्थित लोगों को बिरसा मुंडा की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने बिरसा मुंडा के संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए इसे अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोगों का देश की सेवा में सक्रिय योगदान रहा है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनजाति लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केंद्र व बिहार सरकार अनुसूचित जनजाति कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है. समुदाय के लोगों को इसका बढ़-चढ़ कर लाभ उठाना चाहिये. वहीं कार्यक्रम को उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से कार्यक्रम को संबोधित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय जनजाति समुदाय के बेटियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी गयी. इससे पूर्व अपर समाहर्ता ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित जागरूकता शिविर के तहत लगाये गये विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने लगाये गये स्टॉल के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में समुचित जानकारी लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इस मौके पर शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, श्रम संसाधन विभाग, डीआरडीए, आईसीडीएस, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन विभाग, जीविका सहित अन्य विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. ———— परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा सारथी रथ जागरूकता रथ को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना फोटो:50-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते सिविल सर्जन व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया परिवार नियोजन का महत्व व इसके लिए उपलब्ध सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में मिशन परिवार विकास अभियान संचालित किया जा रहा है. इसके तहत 30 नवंबर तक जिले में पुरुष नसबंदी पखवारा आयोजित किया जायेगा. दो चरणों में संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रचार वाहन सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन ने क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. जिले के सभी प्रखंडों में अभियान के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से 09 सारथी रथ क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया. सारथी रथ लोगों को परिवार नियोजन के महत्व व उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगा. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इसे अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करना अभियान का उद्देश्य है. अभियान के क्रम में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न साधनों के प्रति जागरूक किया जायेगा. इच्छुक दंपतियों को सहजता पूर्वक इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराया जायेगा. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता के लिये इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. संबंधित विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. डीसीएम सौरव कुमार ने कहा कि अभियान के पहले चरण में 11 से 17 नवंबर तक दंपति संपर्क पखवारा व18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा आयोजित किया जायेगा. पहले चरण में आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को चिह्नित करेंगी. नियोजन संबंधी विभिन्न उपायों को लेकर उन्हें जागरूक करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगी. दूसरे चरण में सेवा पखवारा के क्रम में योग्य दंपतियों को इच्छित सेवाओं का सुगमता पूर्वक लाभ उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें