अभाविप ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
अभाविप फारबिसगंज इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
फारबिसगंज. अभाविप फारबिसगंज इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा द्विजदेनी मैदान से निकल कर नगर के विभिन्न भागों से होते हुए ली अकादमी मैदान में पहुंच कर पुष्पांजलि समारोह का आयोजित किया गया. जिसे परिषद के प्रांत एसएफडी प्रमुख प्रो एमपी सिंह, विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, जिला संयोजक अजीत रंजन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम साह, प्रिंस कश्यप, शैलेश राय, नगर मंत्री कृतिका आर्या आदि ने कहा कि भारत को जानना है तो विवेकानंद के जीवन वृत को पढ़ना होगा. परिषद नेताओं ने कहा कि अभाविप युवाओं को शिक्षा, संस्कार व नेतृत्व क्षमता से सशक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए सदैव तत्पर है. शोभा यात्रा में विधायक विद्यासागर केसरी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल यादव ने भी भाग लिया. मौके पर दर्जनों अभाविप सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है