सर सैयद अहमद खान की जयंती पर सेमिनार का आयोजन

उनके कार्यों पर की विस्तार से चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:33 PM

फोटो-1- सर सैयद डे पर सेमिनार को संबोधित करते जेड ए मुजाहिद. प्रतिनिधि, अररिया अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक, चिंतक व महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान की जयंती अररिया में धूमधाम से मनाया गया. अररिया मुख्यालय स्थित सर सैयद लाइब्रेरी में इस मौके पर सेमिनार का आयोजन किया गया. माइनोरिटी डेवलपमेंट फोरम व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉय एलुमनी अररिया के संयुक्त तत्वावधान में इस सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एमडीएफ के जिलाध्यक्ष इं जुबैर आलम ने की. जबकि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अधिवक्ता जेड ए मुजाहिद अलीग ने की. वक्ताओं ने सर सैय्यद की जीवनी व उनके कार्यों पर विस्तार से अपनी बातें रखी. मौके पर अल्लाह नैयरुज्जमां ने कहा की सर सैयद अहमद खान दीनी,आधुनिक व टेक्निकल शिक्षा के लिए इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी. सर सैयद अहमद खान ने कहा था तुम्हारी औलाद तुम्हारे पास अल्लाह की अमानत हैं. इसे बेहतर से बेहतर तालीम व तरबियत दें. ताकि वो दुनिया व आखेरत दोनों में कामयाब हो, उन्हे आधुनिक शिक्षा का जनक भी कहा जाता है. जेड ए मुजाहिद में बताया की सर सैयद खान ने कहा था की इस मुल्क में कुल बासिंदों को देश की बेहतरी के लिए एकजुट होकर कोशिश करनी चाहिए. मौके पर शिक्षाविद मो मोहसिन ,देवेंद्र मिश्रा वरीय अधिवक्ता, परवेज आलम, सैयद शमीम अनवर ,अरशद अनवर अलिफ,श्याम लाल यादव अधिवक्ता, सत्यन शरण,आरिफ हुसैन, तौहीद आलम,शरफुल हक, रजी अहमद आदि वक्ताओं ने भी सेमिनार को संबोधित किया. ——— प्रतिनियुक्ति रद्द करने को लेकर डीएम को दिया आवेदन अररिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैकटोला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अवैध रूप से प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर गलत तरीके से एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी को परेशान किया जा रहा है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी अररिया के अध्यक्ष जफरूल हसन ने जिला पदाधिकारी को को पत्र देकर पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. आवेदन में जफरूल हसन ने कहा की पैकटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी आसिया आरफीन पद स्थापित थी. जिसका सिविल सर्जन द्वारा फारबिसगंज सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. एक महिला चिकित्सक का एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल में प्रतिनियुक्त करना नियम संगत नहीं है. जिसकी लेकर पंचायत वासियों व अगल बगल के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिला पदाधिकारी को दिए आवेदन में उक्त चिकित्सा पदाधिकारी का प्रतिनियुक्ति रद्द कर पैकटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version