मंत्री का भाजपा नेता ने किया स्वागत
अधिकारियों को दिये कई निर्देश
:48- प्रतिनिधि, फारबिसगंज बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने निजी कार्य से फारबिसगंज पहुंचे. जहां स्थानीय एक होटल में युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंत्री मदन सहनी से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर व माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया. नमो एप के प्रदेश सह संयोजक अविनाश कन्नौजिया ने जिले की सियासत के साथ उनके विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की धरातल की जानकारी मंत्री मदन सहनी को दी. भाजपा नेता ने मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिन्हें अपना भवन नहीं है. वहीं कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन काफी जर्जर हालत में है. भाजपा नेता ने मंत्री को वृद्धा पेंशन को लेकर अवगत कराते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के बुजुर्गों को पिछले छह माह से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. यही नहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले टेक होम राशन के संदर्भ में जो व्यवस्था को लेकर मंत्री को जानकारी दी. इस मौके पर मंत्री मदन सहनी ने मौजूद संबंधित विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है