भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की मौत के बाद भाजपा कार्यालय में शोकसभा

मंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का दिया भरोसा

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:20 PM

अररिया. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा की मौत के बाद भाजपा जिला कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में सबसे पहले उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी व उनके जीवन व पार्टी में उनके समर्पण पर विस्तृत रूप चर्चा की गयी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि दिवगंत पप्पू झा का चला जाना अररिया भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, नगर अध्यक्ष संजय अकेला, नगर मंत्री नीरज झा, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र झा, वरिष्ठ नेता प्रेम मिश्रा, अशोक चौधरी, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा ऋषिदेव, पूर्व नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, महिला मोर्चा से ज्योति भगत, रीना जैन, कनकलता झा, बुचनी देवी, पूनम यादव, कविता देवी, बूथ अध्यक्ष फणींद्र रंजन कुमार, संतोष झा, विकाश भगत व रूबी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

दिवंगत भाजपा नेता के घर पहुंच कर पशुपालन मंत्री ने पीड़ित परिजनों की दी सांत्वना

अररिया.

गत दिनों अररिया शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में भाजपा नेता राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू के संदेहास्पद मौत का मामला धीरे-धीरे तुल पकड़ता जा रहा है. भाजपा नेता का शव शिवपुरी के एक बंद घर से पुलिस ने बरामद किया था. घटना के चौथे दिन बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान में बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री रेणु देवी दिवंगत भाजपा नेता के पैतृक गांव जहानपुर पहुंच पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त लोगों को नहीं बख्शा जायेगा. जहानपुर गांव से ही उन्होंने एसपी अमित रंजन से सीधे दूरभाष पर संपर्क करते हुए यथाशीघ्र घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. घटना में शामिल लोगों की एसपी अमित रंजन ने शीघ्र गिरफ्तारी की बात मंत्री से कही. मंत्री रेणु देवी इस दौरान मृतक की मां व पत्नी मनीषा झा, पुत्र शुभम से मिलकर कहा कि राजीव झा के मौत का जल्द खुलासा हो जायेगा. उन्होंने स्व राजीव कुमार झा के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर अनंत मोहन झा से मिलकर शोक प्रकट किया. उन्हें ढांढ़स दिया. उन्होंने कहा कि आपका बेटा बहादुर था. भाजपा का सच्चा सिपाही था. मंत्री ने कहा कि वे पटना पहुंचकर डीजीपी से मिलकर शीघ्र इस घटना का खुलासा करने व पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय दिलाने की मांग करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने भी दुःख व्यक्त करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि अररिया शहर के शिवपुरी मोहल्ले में बंद घर से अररिया पुलिस ने मृत अवस्था में भाजपा नेता पप्पू झा का शव चार दिन पहले बरामद किया था. अमेरिका से आकर उनके पुत्र शुभम ने पिता का अंतिम संस्कार किया. तब से घर सहित गांव में मायूसी छायी है. शुभम ने शनिवार को एसपी से मिलकर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. पप्पू झा की मौत के बाद चार-पांच दिनों से उनके घर में चूल्हा नहीं जला है. उनकी पत्नी मनीषा झा आज भी बेसुध पड़ी है. मौके पर नगर अध्यक्ष संजय अकेला, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र मिश्रा, पूर्व महामंत्री सुरेंद्र झा, रोशन झा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कनकलता, अररिया नगर अध्यक्ष रीना जैन, नगर उपाध्यक्ष अन्नु देवी उर्फ बुचनी देवी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अजयनंद ठाकुर, पूर्व पंसस बलित झा, नारायण ठाकुर, कामदेव मंडल सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version