एनडीए की जीत पर भााजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:18 PM

बिहार में चार सीट सहित महाराष्ट्र की जीत बताती है नरेंद्र मोदी पर है भरोसा: सांसद फोटो:36-कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई खिला कर जश्न मनाते सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया महाराष्ट्र में व बिहार विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की जीत व उत्तर प्रदेश में एनडीए की जीत पर अररिया जिला एनडीए के कार्यकर्ताओं ने अररिया के चांदनी चौक पर एकत्रित होकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जश्न मनाया. इस दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार पर अब भी लोगों का भरोसा कायम है इसलिए तो बिहार विधानसभा उप चुनाव में एनडीए ने चारों सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं महाराष्ट्र की जीत ऐतिहासिक है. इस जीत के लिये भाजपा के कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष जदयू नेता आफताब अजीम, अररिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा, भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला के अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, भाजपा नेता प्रदीप पासवान, सुरेंद्र झा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश राज, कार्यालय मंत्री नीरज झा, महिला मोर्चा की प्रवक्ता कनकला, ताजा, ज्योति भगत, नगर अध्यक्ष संजय अकेला, सुमित भारद्वाज लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुमित ठाकुर, लाल झा, गुड्डू स्वर्णकार, पूनम यादव सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद होकर पटाखा छोड़ा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. ————— उप चुनाव में एनडीए का दबदबा रहा कायम: शगुफ्ता फोटो:31-शगुफ्ता अज़ीम प्रदेश जद यू नेत्री सह पूर्व जिप अध्यक्ष. प्रतिनिधि, अररिया बिहार विधानसभा के उप चुनाव में चारों सीट पर एनडीए ने अपनी जीत का दबदबा कायम रखते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया है. जदयू नेत्री व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अज़ीम ने जीते हुए चारों विधायक को जीत की बधाई दिया है उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए काफी मजबूत स्थिति में है, जीत के लिये उन्होंने बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खास तौर पर बधाई दी क्योंकि उनके सफल नेतृत्व में हीं बिहार में यह जीत हुई है. उन्होंने बताया कि इन चार सीटों में भाजपा दो, जदयू एक व हम के उमीदवार विजय हुए हैं. शगुफ्ता अज़ीम ने कहा कि मोदी सरकार का सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास व नीतीश कुमार के विकास मॉडल दिनों की जीत हुई है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत पक्की होगी. उन्होंने जीते हुए तरारी से भाजपा विधायक विशाल प्रशांत, रामगढ़ से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह, इमामगंज से हम विधायक दीपा कुमारी व बेलागंज से जदयू विधायक मनोरमा देवी को खासतौर पर जीत की बधाई दी. विदित हो कि जन सूराज पार्टी का इस उप चुनाव में खाता भी नहीं खुल पाया. —————- महाराष्ट्र सहित उप चुनाव में बंपर जीत, एनडीए में जश्न फोटो:33- एनडीए की जीत पर हर्ष व्यक्त करते विधायक व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा व एनडीए की प्रचंड जीत व बिहार के चार विधानसभा सीट पर हुये उप चुनाव में एनडीए की जीत से प्रखंड क्षेत्र के एनडीए नेताओं में हर्ष व्याप्त है. बिहार विधानसभा में भाजपा के सचेतक सह विधायक विजय कुमार मंडल ने शनिवार को चुनाव परिणाम सुनते हीं कुर्साकांटा बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. इस दौरान विधायक ने एनडीए को प्रचंड जीत देने के लिये जनता जनार्दन के प्रति आभार प्रकट किया. इसके साथ हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास व सबका विस्वास को समर्थन देने की बातें कही. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाये. मौके पर भाजपा नेता रामनाथ गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, प्रणव गुप्ता, प्रमोद गुप्ता गुड्डू, निरंजन सुमन संटू, प्रदीप केशरी, मो जमील, लोजपा (आर) के प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, लोजपा (आर) संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष मो वारिश, प्रधान महासचिव धर्मनाथ सिंह, इंद्रानंद सिंह, सुभाष साह, जितेंद्र गोस्वामी, संतोष साह, जितेंद्र अमीन, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवन कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर, महेश कुमार साह, सत्यनारायण मिश्र, धमेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेत्री अंजुलता झा सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल रहे. ———- पीएम पर है भरोसा फोटो:34- चांदनी सिंह, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष. फारबिसगंज. बिहार उप चुनाव व महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. बिहार के सुशासन व विकास को अपना मत देने वाले बिहार के सम्मानित मतदाताओं का आभार व सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. —————– झारखंड विधानसभा व प्रियंका गांधी की ऐतिहासिक जीत पर इंडिया गठबंधन में खुशी: जाकिर अनवर फोटो:35-जाकिर अनवर पूर्व विधायक सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष अररिया. प्रतिनिधि, अररिया झारखंड विधान सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिले अपार समर्थन व ऐतिहासिक जीत से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खुशी है. पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाकिर अनवर ने झारखंड में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर शीर्ष नेताओं व खासकर झारखंड के मतदाता को इस जीत की बधाई दी है. जाकिर अनवर ने कहा कि झारखंड के मतदाता ने पिछले तमाम रिकॉर्ड को तोड़ते हुये कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां विधानसभा में 55 सीट पर जीत दर्ज कर साबित कर दिया कि यहां जमीनी नेता की जरूरत है. वहीं जाकिर अनवर ने कहा कि प्रियंका गांधी की जीत ने यह साबित कर दिया कि आज भी गांधी परिवार का दबदबा भारतीय राजनीति में सर चढ़कर बोलता है. यह जीत लगातार उनकी मेहनत व संघर्ष का नतीजा. जीत पर प्रदेश कांग्रेस की महिला नेत्री अफसाना हसन, भोला शंकर तिवारी, तपन तिवारी, चंगेज अंसारी, अनवर राज, इश्तियाक आलम, शम्स मुर्शीद बबलू, गालिब चुन्ना, आवेश यासीन, तनवीर आलम आदि ने भी जीत की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version