मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष ने बीडीओ का किया अभिनंदन
नये बीडीओ का किया स्वागत
अररिया. अररिया सदर प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष सह कमलदाहा पंचायत की मुखिया नुजहत परवीन ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नये बीडीओ अनुराधा को बुके देकर सम्मानित किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की बीडीओ अनुराधा काफी संजीदा व जानकार लग रही हैं. ऐसे में इनसे उम्मीद है की वो सभी प्रतिनिधि से बेहतर समन्वय बनाकर काम करेंगी. ताकि योजना के क्रियान्वयन में तेजी आ सके उन्होंने मौके पर नव पदस्थापित बीडीओ को भी योजना के संचालन व उसमें तेजी लाने में पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा. बीडीओ ने भी कहा हमसब लोग मिलजुलकर विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएं. ताकि प्रखंड के सभी पंचायत में विकास दिखें किसी के साथ विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं होगा.
संघ के आह्वान पर जिले के सभी मुखिया पटना रवाना
अररिया. प्रदेश मुखिया संघ अपनी 29 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में अररिया जिले के सभी मुखिया बुधवार को पटना के लिए रवाना हो गये. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शाद अहमद बबलू ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार मुखिया के साथ भेदभाव किया जाता रहा है. अब सरकार ने पंचायत में विकास कार्य को लेकर टेंडर द्वारा कराया जायेगा. जिसका सूबे के सभी मुखिया लगातार विरोध विरोध करते आ रहे हैं. जिसको लेकर मुखिया में भारी आक्रोश है. इनका कहना है की जब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार कर हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार नहीं देगी तबतक हमलोगों का आक्रोश प्रदर्शन जारी रहेगा. अररिया प्रखंड के सभी मुखिया प्रखंड पहुंचकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया. इस बीच प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ के साथ इनकी बैठक भी की. लेकिन मुखिया संघ ने बैठक का बहिष्कार करते हुए आगे बैठक बुलाने की मांग की. इस मौके पर सभी मुखिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है