पीएचसी में रक्त दान का आयोजन
75 लोगों ने किया रक्तदान
22-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में रविवार को सामाजिक संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सौजन्य से निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. उपस्थित अतिथियों ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजक समिति द्वारा अतिथियों को मिथिला का पाग व माला पहनाकर स्वागत किया. शिविर में बिहार न्यास समिति सह महावीर कैंसर संस्थान के संस्थापक किशोर कुणाल की असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें विनम्र श्रधांजलि दी. शिविर में भाग लेते हुए कुल 75 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, सुदामा सिंह, प्रो त्रिलोक नाथ झा, पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद, ओम शांति के बीके किरण कुमारी, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, गुलाब सिंह, संतोष गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह,कोषाध्यक्ष रजत रंजन, निरंजन गुप्ता, लक्ष्मी रंजन,पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनंद, उमेश विश्वास, एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर जीडी उमेश कुमार अध्यक्ष मनीष साह, रितेश राणा, गौरव कुमार सिंह, पवन साह, अभिषेक चौहान, शाहिद अनवर, कपिल साह, शुभम कुमार, श्रवण भारती, मुरली मंडल, रामकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. ———- मवेशी लदे ट्रक को किया जब्त कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने शुक्रवार को बगैर किसी वैध कागजात के मवेशी लदे मैजिक वाहन को जब्त कर लिया. हत्ता चौक से आगे वाहन को जब्त करते हुए पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जब्त किया मैजिक वाहन पर 03 गाय, 01 बैल, 01 बछड़ा लदा था. गिरफ्तार व्यक्ति से जब मैजिक वाहन बीआर 38 जीए_ 6719 में लदे मवेशी का वैध कागजात की मांग की गयी. तो कागजात देने में असमर्थ रहा. मवेशी को जब्त करते हुए कारोबारी भगवान पुर बैरगाछी वार्ड संख्या 03 निवासी मो रिहान पिता मो वाजुद्दीन को गिरफ्तार कर स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं बरामद मवेशी को कमलदाहा स्थित अरगड़ा में रखा गया है. मारपीट में तीन घायल पलासी. प्रखंड के तीन अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 03 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में पिपरा बिजवार गांव का हसरत मुजफ्फर व करोड़ दिघली गांव के अलाउद्दीन शामिल हैं. उक्त जानकारी डॉ नंद किशोर ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है