रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित
22 यूनिट रक्त का हुआ कलेक्शन
फोटो-13-रक्तदान करते. प्रतिनिधि, सिमराहा एसपीएनआरइसी अररिया के रेड रिबन क्लब ने सदर अस्पताल अररिया के सहयोग से 16 नवंबर 2024 को कॉलेज परिसर में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें 22 यूनिट रक्त का कलेक्शन रक्त केंद्र अररिया द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी. शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के महान उद्देश्य को बढ़ावा देना व जीवन बचाने में इसके महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है. अररिया जिला के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, सभी रक्तदान कर्ता के लिए एक सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए, कार्यक्रम अत्यंत सावधानी और सुरक्षा के साथ आयोजित किया गया था. रक्तदाताओं को उनकी उदारता के कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए, उनके योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने इस पहल की सराहना की. छात्रों व कर्मचारियों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया. —————————— 14 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल फोटो-14- नामांकन देकर बहार निकलते प्रत्याशी. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन रविवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें कोशकापुर दक्षिण से अध्यक्ष पद के लिए हरिनंदन सिंह व नवीन कुमार भारती,नंदनपुर से अमित कुमार झा, बगुलाहा से संजय यादव सहित तीन, फरकिया से अध्यक्ष के लिए एक ,कोशकापुर उत्तर से दो, भोड़हा से दो ,मोहनी से एक, बिस्टोरिया से दो कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा प्रखंड मुख्यालय में दाखिल किया .वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन कराने को लेकर बीडीओ रीतम कुमार चौहान स्वयं नामांकन काउंटर का मॉनिटरिंग करते दिखे ,जबकि नामांकन को लेकर प्रखंड संख्यांकी पदाधिकारी नवीन कुमार दास , श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी राजेश कुमार , एमओ सुजीत सिंह ,दारोगा रविप्रकाश द्विवेदी सहित पुलिस बल मुस्तैद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है