अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित
मात्र रक्तदान से गंभीर मरीजों की बचाई जा सकती है जान
7-प्रतिनिधि, फारबिसगंज लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार के द्वारा शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला भेक्टर बॉन डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रकाश ग्रुप के अध्यक्ष विजय प्रकाश, जेएम मोटर्स के प्रोपराइटर अमित शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में मुख्य रूप से सदर अस्पताल अररिया के ब्लड बैंक के इंचार्ज बादल कुमार, एलटी मो इस्माइल, काउंसलर नितेश कुमार, सुनील गुप्ता, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज कुमार,एलटी नितेश कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने वाले लोगों का रक्त के ग्रुप आदि के जांच की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रक्तदान कराया. मौके पर लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार के अध्यक्ष मनीष साह, कोषाध्यक्ष रजत रंजन उर्फ राजू साह, मीडिया प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य सभी के बीच जागरूकता लाना था कि कैसे मात्र रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. गंभीर बीमारियों से पीड़ित, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी आदि से पीड़ित मरीज हो सकते हैं. जिन्हें रक्त की सख्त जरूरत हो सकती है. हमारा रक्त उनकी जान बचाने में मदद कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है