11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान कर बचाएं लोगों की जान

:34-प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा क्षेत्र के श्यामनगर स्थित वार्ड संख्या 14 में परशुराम सिंह की 32वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर भंगही पंचायत के मुखिया मनोरंजन मंडल, ब्रजभूषण सिंह, नागेश्वर यादव, कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम, एचके शिंदे, वेंगसुन कांगखू, फुनचूक लेपचा व एसएसबी के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में युवा, महिलाएं के साथ एसएसबी के जवानों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्व परशुराम सिंह के परिवार से दुर्गा देवी, जितेंद्र सिंह बबलू, धर्मेंद्र सिंह, राजीव सिंह, वंदना सिंह, ममता सिंह, राखी सिंह, खत्री परिवार के इंद्रजीत सिंह, अनिकेत सिंह गोलू, राजा सिंह, युवराज सिंह, आशु सिंह, आयुष सिंह, शौर्य सिंह, आनंद सिंह, बसंत सिंह के साथ-साथ टीम सेवक बंधु के नीरज भगत, तपेश शाह आदि शामिल थे. यह कार्यक्रम रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने व जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मानव कल्याण हमारा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी सिंह ने सभी रक्तदाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. सभी को इस प्रकार के आयोजन में आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें