जिलाधिकारी ने की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक फोटो-22-बैठक में मौजूद जिलाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में 20 अगस्त से सभी बीएलओ द्वारा मतदाताओं का हाउस टू हाउस सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. इसमें दोहरी प्रविष्टि, मृत व कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर चुके मतदाताओं के नामों को विलोपित करने से संबंधित कार्रवाई की जा रही है. वहीं फार्मेट ए व बी स्पीड पोस्ट के माध्यम से नाम संपुष्टि के लिए भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 1400 मतदाताओं के मानक के आधार पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण के क्रम में भौतिक सत्यापन से संबंधित कार्य भी किया गया है. बताया गया की यदि किसी दल को मतदान केंद्र से संबंधित दावा आपत्ति देना हो तो वे आगामी 17 सितंबर तक ईआरओ कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं. ताकि प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण निर्धारित अवधि 25 सितंबर तक किया जा सके. सभी संबंधित ईआरओ को निर्देशित किया गया कि हाउस टू हाउस सर्वे के कार्य में वे तेजी लाना सुनिश्चित करें. बीएलओ को ससमय कार्य निष्पादित करने व सुपरवाइजर को इसकी मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित करें. किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस तरह की किसी भी शिकायत पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित जरूरी सुझाव बैठक में दिया. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन जन्मजेय शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुश्री शैलजा पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, डीसीएलआर अंकिता सिंह सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि आदित्य नारायण झा, राम विनय, नौशाद आलम, गुड्डू झा, इश्तियाक जी, रेशम लाल पासवान, मंगल राम, संजय मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. ——————————————– लंबित मामलों का समय पर करें निष्पादन: डीएम कृषि, आपूर्ति व उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में दिये कई निर्देश फोटो-23-बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि, आपूर्ति व उद्योग टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन संबंधी मामलों की गहन समीक्षा की गयी. कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में प्रखंडवार धान आच्छादन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. खरीफ फसलों के आच्छादन संबंधी लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल हो चुका है. बैठक में मौसम अनुकूल कृषि कार्यक्रम, खरीफ 2024 में योजनावार बीज वितरण से संबंधित प्रगति, उर्वरक की प्राप्ति व उपलब्धता, जिला व प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति के कार्यों समीक्षा, कृषि यांत्रिकरण, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य मामलों की गहन समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने किसानों को संबंधित योजनाओं का ससमय लाभ उपलब्ध कराने व नियमित रूप से उर्वरक निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न का उठाव-वितरण, एसआईओ, डोर स्टेप डिलिवरी, राशन कार्ड, किरासन तेल, निरीक्षण व पर्यवेक्षण, निगरानी व अनुश्रवण समिति, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पेट्रोल पंप एनओसी, आधार सीडिंग सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों का संचालन निर्धारित समय से कराने व दुकानों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसी तरह उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति- जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला व युवा उद्यमी योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक, व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्यन योजना के क्रियान्वयन संबंधी मामलों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अररिया को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रथम व द्वितीय किस्त प्राप्त लाभूकों के कार्य प्रारंभ करने संबंधित उनके समस्याओं का निराकरण करते हुए, उन्हें अगली किस्त का भुगतान ससमय करें. बैठक के दौरान संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि लंबित सभी प्रकार मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करायें. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, महाप्रबंधक उद्योग, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग ऑफिसर सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है