डूबे युवक का शव बरामद

शव बरामद होते ही परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 8:27 PM

ताराबाड़ी. रामपुर में डूबे उत्तराखंड के युवक का शव शनिवार देर रात बरामद किया गया. शव को स्थानीय गौताखोर व एसडीआरएफ टीम के सहयोग डूबे जगह के समीप से ही बरामद कर लिया गया. वहीं बैरगाछी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. शव मिलते ही मृतक की पत्नी सहाना सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विदित हो कि अररिया सदर प्रखंड के बैरगाछी ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गोढ़ी चौक के समीप के एक गड्ढे में नहाने के दौरान उत्तराखंड के एक व्यक्ति डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गुताखोर, मछवारे व एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को लापता युवक को तलाशने के लिये काफी मशक्कत की. लेकिन लेकिन युवक सुल्तानपुर आदमपुर निवासी 36 वर्षीय रशीद का कोई पता नहीं चल सका. मृतक रशीद छह दिन पूर्व प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत खरहट गांव निवासी अपने ससुर स्व कलाम के जनाजे में शामिल होने आये थे. इसी दौरान शनिवार दोपहर घूमने के क्रम में रामपुर चौक पहुंचा. रामपुर गोढ़ी चौक से पूरब स्थित पुराना मरिया धार में बने कुड़िया में नहाने के लिए छलांग लगायी व गहरे पानी में चला गया. घटना को लेकर अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के रामपुर चौक पर शनिवार देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. बैरगाछी थानाप्रभारी कुमारी जुली, एसआइ तौकीर खां, सीआई नौशाद आलम, हल्का कर्मचारी मंटू कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि फैसल जावेद यासीन सहित बड़ी संख्या में लोग शव की बरामदगी के प्रयास में जुटे रहे. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version